ऋषभ पंत-डेविड वॉर्नर से मोहम्मद शमी तक, इन क्रिकेटर्स ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

Cricket Fraternity Needs Diwali 2024: भारत सहित दुनियाभर में आज यानी 31 अक्टूबर, 2024 को दीपावली की खुशिया मनाई जा रही हैं. इस खास मौके पर क्रिकेट जगत में शुभकामनाओं के दीप जलते हुए नजर आए. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दीपावली की बधाई दी. बात सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स सीमित नहीं रही, विदेशी क्रिकेटर्स में ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं. 

पंत ने एक्स पर लिखा, “सभी को रोशनी, खुशी और उल्लास से भरी दिवाली की शुभकामनाएं. यह त्योहार आपके और आपके परिवार के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए.”

इसके अलावा मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर लगाई गई एक स्टोरी में लिखा, “दिवाली की दिव्य रोशनी आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए. चमकें और आनंदमय दिवाली मनाएं.”

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं. पोस्ट के कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा, “रोशनी का त्योहार आपके जीवन को रोशन करे और शांति, आनंद और समृद्धि लाए.”

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, “सभी को रोशनी, प्यार और अनंत आशीर्वाद से भरी दिवाली की शुभकामनाएं. रोशनी का यह त्योहार आपके दिल में खुशी, आपके घर में शांति और आपके रास्ते में सफलता लाए.”

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक्स पर लिखा, “आपको गर्मजोशी, रोशनी और अनंत आशीर्वाद की शुभकामनाएं. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, “सभी को दीपावली की बहुत शुभकामनाएं.”

इसके अलावा कई और मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने दीपावली की बधाई दी. यहां देखें दीपावली पर क्रिकेट जगत के रिएक्शन…


 

ये भी पढ़ें…

एक सीजन के बाद ही रुतुराज गाकवाड़ से छिन जाएगी कप्तानी? IPL 2025 के लिए CSK ने बनाया प्लान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *