Cricket Fraternity Needs Diwali 2024: भारत सहित दुनियाभर में आज यानी 31 अक्टूबर, 2024 को दीपावली की खुशिया मनाई जा रही हैं. इस खास मौके पर क्रिकेट जगत में शुभकामनाओं के दीप जलते हुए नजर आए. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दीपावली की बधाई दी. बात सिर्फ भारतीय क्रिकेटर्स सीमित नहीं रही, विदेशी क्रिकेटर्स में ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
पंत ने एक्स पर लिखा, “सभी को रोशनी, खुशी और उल्लास से भरी दिवाली की शुभकामनाएं. यह त्योहार आपके और आपके परिवार के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए.”
इसके अलावा मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर लगाई गई एक स्टोरी में लिखा, “दिवाली की दिव्य रोशनी आपके जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लाए. चमकें और आनंदमय दिवाली मनाएं.”
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं. पोस्ट के कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा, “रोशनी का त्योहार आपके जीवन को रोशन करे और शांति, आनंद और समृद्धि लाए.”
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, “सभी को रोशनी, प्यार और अनंत आशीर्वाद से भरी दिवाली की शुभकामनाएं. रोशनी का यह त्योहार आपके दिल में खुशी, आपके घर में शांति और आपके रास्ते में सफलता लाए.”
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने एक्स पर लिखा, “आपको गर्मजोशी, रोशनी और अनंत आशीर्वाद की शुभकामनाएं. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
पूर्व बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, “सभी को दीपावली की बहुत शुभकामनाएं.”
इसके अलावा कई और मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने दीपावली की बधाई दी. यहां देखें दीपावली पर क्रिकेट जगत के रिएक्शन…
Wishing everybody a Diwali full of sunshine, happiness and pleasure. Could this pageant convey peace, prosperity and happiness to you and your loved ones. 🪔✨#RP17
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 31, 2024
Wishing everybody a Diwali crammed with mild, love, and countless blessings. Could this pageant of lights convey pleasure to your coronary heart, peace to your own home, and success to your path. Let’s have a good time the triumph of sunshine over darkness and unfold happiness far and large.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 31, 2024
Wishing you heat, mild and countless blessings. Comfortable Diwali. ✨
— Ok L Rahul (@klrahul) October 31, 2024
Want u a glowing and a cracker of a Deepawali. Could this Deepawali convey numerous pleasure and happiness in your life #HappyDiwali2024 pic.twitter.com/nhcm1DfZIH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 31, 2024
सभी को दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएँ 🙌
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 31, 2024
#HappyDiwali pic.twitter.com/MiXmkArfFW
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) October 31, 2024
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! 🪷🪔#Diwali2024 pic.twitter.com/n1s7jXtUjw
— parthiv patel (@parthiv9) October 31, 2024
दीपों का ये त्योहार आपके जीवन में नई उम्मीदों और खुशियों का उजाला लाए। आपको और आपके परिवार को शुभ दीपावली।✨🪔
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 31, 2024
ये भी पढ़ें…
एक सीजन के बाद ही रुतुराज गाकवाड़ से छिन जाएगी कप्तानी? IPL 2025 के लिए CSK ने बनाया प्लान!