धोनी की वो आदत जो छूट नहीं रही, मैदान-घर या टपरी; हर जगह इस देसी ड्रिंक के नशे में चूर रहते हैं

MS Dhoni loves Tea: भारत का कोई भी क्षेत्र हो, वहां चाय के शौकीन मिल ही जाएंगे. अगर हम कहें कि भारत का एक दिग्गज और टीम के पूर्व कप्तान को भी चाय से अत्यधिक लगाव रहा है. यह नाम किसी और का नहीं बल्कि सबके प्रिय एमएस धोनी का है. आईपीएल 2024 में भी ‘थाला’ का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे और चाय का कप लेकर खड़े थे. वो इसके अलावा खुद भी स्वीकार कर चुके हैं कि चाय के प्रति उनका प्रेम अतुलनीय है.

धोनी का एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो समय-समय पर वायरल होता रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि जब भी उन्हें कोई चाय ऑफर करता है तो वो मना नहीं कर पाते. ‘थाला’ बताते हैं कि चाय उनके दिल के बहुत करीब है. एक बार उनसे यह भी पूछा गया कि ऐसी कौन सी देसी चीज है, जिसकी उनके अंदर भूख कभी खत्म नहीं होती. इसके जवाब में पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘चाय’ को एक आनंद का जरिया बताया था.

अब एक नया वीडियो सामने आया है, जहां एक शो पर चर्चा करते हुए सुरेश रैना ने बताया कि जब वो एमएस धोनी से पहली बार मिले तो उन्होंने साक्षी के लिए भी चाय बनाई थी. धोनी ने यह भी बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ है जब उनसे चाय कप में डालते समय बाहर फैली ना हो. ऐसी कई घटनाएं रही हैं जब चाय के प्रति धोनी का लगाव सबने देखा है.


चर्चाओं में घिरे हैं धोनी

इन दिनों एमएस धोनी IPL 2025 में खेलने या ना खेलने के सवाल के कारण चर्चाओं में हैं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि वो कुछ साल और क्रिकेट खेलने का आनंद लेना चाहते हैं. उनके इस बयान को ऐसे संकेत के रूप में देखा गया कि वो आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले हैं. बताते चलें कि 31 अक्टूबर की शाम से पहले सभी आईपीएल टीमों को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी है.

यह भी पढ़ें:

Watch: जब वाइफ साक्षी से भिड़ गए MS Dhoni, जानें क्रिकेट की बहस में पति-पत्नी में किसकी हुई जीत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *