‘माफी मांगो…’, युवराज-हरभजन-रैना को भारी पड़ सकता है मज़ाक; पैरालंपिक समिति की बड़ी मांग

Yuvraj Singh Dance Tauba Tauba Track: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना का तौबा तौबा गाने पर अजीब डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि युवराज की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends) की ट्रॉफी जीती है. मगर अब तौबा तौबा गाने पर डांस के तरीके ने उन्हें विवाद के बीच ला खड़ा किया है.

दरअसल हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें पहले युवराज दोनों पैरों से लंगड़ाते हुए एक दरवाजे से एंट्री ले रहे हैं. उसके बाद हरभजन और फिर सुरेश रैना ने भी लंगड़ाने के अंदाज में तौबा तौबा गाने में विकी कौशल के स्टेप को दोहराने की कोशिश की है. इस मामले में अब भारत की पैरालंपिक समिति कूद पड़ी है, जिसने युवराज, हरभजन और रैना के वीडियो पर आपत्ति जताई है और उनसे माफी मांगने का भी आग्रह किया है.

पैरालंपिक समिति ने स्टेटमेंट में जताई आपत्ति

भारत की पैरालंपिक समिति ने इस वायरल वीडियो के कमेन्ट सेक्शन में लिखा – यह घिनौनी और असंवेदनशील हरकत है. स्टार सेलिब्रिटी होने के नाते आपको समाज में अच्छे उदाहरण देना और सकारात्मकता फैलानी चाहिए, लेकिन आप यहां विकलांग लोगों की नकल उतार कर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं. इस तरह के अपमानजनक इशारे करके आप उन लोगों की अवहेलना कर रहे हैं जो शारीरिक रूप से अपंग हैं. इस तरह के इशारे करने केवल मज़ाक उड़ाना नहीं है बल्कि यह भेदभाव है. इस दोष के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

भारत का पैरा एथलीट भी नाराज

भारत के पैरा स्विमर शम्स आलम ने भी युवराज, हरभजन और रैना को एकर टिप्पणी की है. उनका कहना है कि, “हम अच्छी तरह समझते हैं कि कई दिनों तक चले टूर्नामेंट के बाद शरीर दर्द करने लगता है. मगर जिस तरह से आपने सोशल मीडिया पर इशारे किए हैं, उनसे आप विकलांग समाज का मज़ाक उड़ा रहे हैं. यह कार्य निंदनीय है. मैं जानता हूं कि मेरा कमेन्ट आपको किसी तरह से प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन सोचिए यही चीज आपके किसी सगे-संबंधी के साथ हो जाए. क्या फिर भी आप इसी तरह का बर्ताव करेंगे? हम सब आपका सम्मान करते हैं. उम्मीद है आप लोग इस मुद्दे को समझेंगे और उसी आधार पर प्रतिक्रिया देंगे.”


यह भी पढ़ें:

PCB की अनोखी डिमांड, BCCI से इस मुद्दे पर लिखित में मांगा जवाब; जानें क्या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *