Ravi Shastri Stunning Revelation: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा किया है. रवि शास्त्री ने बताया कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से पहले विराट कोहली ने उनसे बात की थी और अपने निर्णय के बारे में भी बताया था. इस बात का खुलासा खुद रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू में संजना गणेशन से बातचीत में किया है.
रवि शास्त्री ने किया चौंका देने वाला खुलासा
रवि शास्त्री ने संजना गणेशन को बताया कि उन्होंने विराट कोहली से उनके टेस्ट रिटायरमेंट लेने से करीब एक हफ्ते पहले बात की थी. रवि शास्त्री ने कहा कि वो अपने निर्णय को लेकर स्पष्ट थे कि उन्होंने अपनी तरफ से टेस्ट क्रिकेट के लिए सबकुछ कर दिया है. विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान रहे हैं. विराट ने 68 मैचों में कप्तानी करते हुए 40 मैचों में जीत दिलाई है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है.
विराट कोहली ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?
रवि शास्त्री ने बताया कि विराट कोहली ने उनसे कहा- ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है’. रवि शास्त्री ने आगे बताया कि ‘मैंने उनसे एक-दो निजी सवाल पूछे और इसका उन्होंने सीधा जवाब दिया कि मेरे मन में कोई भी संदेह नहीं है’. रवि शास्त्री ने कहा कि ‘इससे मुझे लगा कि यही सही समय है. विराट के दिमाग ने उनके शरीर को बता दिया है कि अब यहां से जाने का यही सही समय है’.
विराट कोहली का जज़्बा
रवि शास्त्री ने विराट के टेस्ट करियर को लेकर कहा कि ‘अगर वह कुछ करने का फैसला करता है, तो वह अपना 100 फीसदी देता है, जिसकी बराबरी किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज के लिए करना आसान नहीं होगा’. रवि शास्त्री ने आगे बताया कि ‘खिलाड़ी मैच में अपना काम करते हैं और फिर आराम से बैठ जाते हैं. लेकिन विराट जब टीम के साथ मैदान पर आते हैं तो वो चाहते हैं कि वो ही सभी विकेट ले लें, वो ही सभी कैच भी लें. वहीं वो मैदान पर सभी निर्णय भी लेना चाहते हैं. इन सब बातों के बाद भी मुझे लगता है कि अगर वो आराम नहीं करता है और इस बात के बारे में नहीं सोचता है कि उसे किस फॉर्मेट में कितना खेलना चाहिए, तो उसे थकान जरूर होगी’.
यह भी पढ़ें
एक साल में कितना कमाते हैं नीरज चोपड़ा, लेफ्टिनेंट कर्नल बनने पर मिलेगी कितनी सैलरी?