Hardik Pandya Relationship: पिछले दिनों हार्दिक पांड्या अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में घिरे रहे हैं. दोनों के दोबारा साथ आने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. मगर इस बीच भारतीय क्रिकेटर हार्दिक का एक फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसमें वो रशियन मॉडल एलेना टुटेजा (Elena Tuteja) के साथ दिख रहे हैं. दोनों ने काफी बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराया था, इसलिए कयास लगाए जाने लगे थे कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मगर अब रूसी मॉडल इलेना ने खुद इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है.
इलेना टुटेजा के सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई थी सनसनी
दरअसल इस बीच इलेना टुटेजा के सोशल मीडिया पोस्ट ने भी उनके हार्दिक के साथ रिलेशन की खबरों को तूल दिया था. इलेना ने इंस्टाग्राम पर हार्दिक के साथ फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन के माध्यम से उन्हें वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी थी. रूसी मॉडल इलेना ने कैप्शन में लिखा, “पूरा भारत अपनी चैंपियन टीम पर गर्व करता है, वहीं मुझे टीम के एक खिलाड़ी के साथ अपना फोटोशूट याद आ गया. हमने Physique X ब्रांड के लिए फोटोशूट किया था. टीम के साथ-साथ हार्दिक ने भी पूरे देश का नाम रोशन किया है.”
डेटिंग की अफवाहों को किया खारिज
एलेना और हार्दिक की डेटिंग की अफवाहें फैलनी शुरू ही हुई थीं, तभी एलेना ने एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में भारतीय क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के साथ एक तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, “मैं जब ब्रायन लारा से मिली थी. अब लोग बोलेंगे कि यह भी फोटोशॉप से किया गया है. ना ही ये फोटोशॉप है और ना ही हार्दिक के साथ तस्वीरें. ये सब असली है और मैं किसी को डेट नहीं करती. मैं अब फेमस लोगों के साथ काम करने लगी हूं.”
यह भी पढ़ें:
WATCH: दर्द से तड़प रहा था पाकिस्तानी बल्लेबाज़, रॉबिन उथप्पा ने अपने कंधे का दिया सहारा, वीडियो जीत लेगा दिल