Joe Root File: क्या आप जानते हैं कि जब सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट हुए थे, तब तक वह 7419 रन बना चुके थे. इससे पहले मास्टर ब्लास्टर कभी स्टंप आउट नहीं हुए थे. वहीं, विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले वह 8195 रन बना चुके थे. पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 8800 रनों का आंकड़ा पार कर चुके थे.
टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट हुए जो रूट…
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में स्टंप आउट हुए. दरअसल, जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट होकर पवैलियन लौटे. जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11168 रन दर्ज है. यानि, जो रूट टेस्ट फॉर्मेट में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 11168 रन बना चुके थे. वहीं, इस फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल पहले नंबर पर हैं.
शिवनारायण चंद्रपॉल फेहरिस्त में टॉप पर…
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल टेस्ट फॉर्मेट में जब पहली दफा स्टंप आउट हुए थे, तब तक इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम 11414 रन दर्ज हो चुके थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नॉथन लियोन टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट को स्टंप आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी गेंदबाज ने जो रूट को टेस्ट फॉर्मेट में स्टंप आउट नहीं किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने पहली पारी में शानदार शतक बनाया. इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 118 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाकर पवैलियन लौटे.