Most In style Sports activities Crew: महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में एक है. इसके अलावा इस टीम की फैन फॉलोइंग काबिलेतरीफ है. चेन्नई सुपर किंग्स के दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं. वहीं, अब यह टीम इंस्टाग्राम पर मई महीने की सबसे पॉपुलर टीम बन गई है. इसके अलावा दुनियाभर की टॉप-20 टीमों की फेहरिस्त में आईपीएल की 5 टीमें शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी आईपीएल टीमें शामिल है.
पॉपुलर टीमों की फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल?
चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पर 377 मिलियन फॉलोअर्स हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स फेहरिस्त में टॉप पर है. जबकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के 243 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस सातवें नंबर पर है. गुजरात टाइटंस के 116 मिलियन फॉलोअर्स हैं. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 43.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ 15वें नंबर पर है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स 18वें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स के 38.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
CSK is the preferred sports activities workforce on the planet on Instagram in Could 2023. (Deportes & Finanzas)
6 IPL groups within the Prime 20 – The Domination of IPL groups! pic.twitter.com/mbx4NNKGFR
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 19, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया
पिछले दिनों महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया. इस टीम ने खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. जबकि गुजरात टाइटंस अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाई. दरअसल, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी थी.