डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री ली थी. वो 2024 में नहीं खेल पाए, लेकिन IPL 2023 में 672 रन ठोक डाले थे.

साल 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान कॉनवे ने बताया था कि धोनी के साथ ने उन्हें एक क्रिकेटर के तौर पर बेहतर होने में बहुत मदद की है. उनका कहना था कि धोनी की मौजूदगी मात्र ही किसी भी क्रिकेटर के लिए फायदेमंद होती है क्योंकि उनके सोचने का तरीका बहुत अलग है.

मथीशा पाथिराना श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें लसिथ मलिंगा जैसे एक्शन के लिए खूब लोकप्रियता मिली. दरअसल 2023 में श्रीलंका के लिए डेब्यू करने से पूर्व उन्होंने IPL 2022 में एमएस धोनी के अंडर खेलने का अनुभव प्राप्त किया.

आईपीएल 2023 सीजन में उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट चटकाए थे. पाथिराना ने इसी साल बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि वो एमएस धोनी के अंदर अपने पिता की छवि देखते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने 8 सितंबर 2024 के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. साल 2021 से उन्हें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते देखा जा रहा है और इस दौरान वो धोनी के बहुत बड़े फैन बन गए हैं.

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रिटायरमेंट के बाद मोईन अली ने बताया था कि इयोन मॉर्गन और एमएस धोनी ऐसे 2 क्रिकेटर हैं, जो उनकी नजर में सबसे बेहतरीन कप्तान हैं. इसके अलावा भी अली कई मौकों पर धोनी की तारीफ करते रहे हैं.
Printed at : 13 Sep 2024 05:05 PM (IST)