Watch: कैसे बेन स्टोक्स ने ‘ब्रूमब्रेला फील्डिंग’ से उस्मान ख्वाजा को किया आउट, देखें वीडियो

Ashes 2023 Viral Video: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के खिलाफ अजीबोगरीब फील्डिंग लगाई. वहीं, इसके बाद उस्मान ख्वाजा आउट हो गए. इस फील्डिंग स्टाइल को ‘ब्रूमब्रेला फील्डिंग’ नाम दिया गया. बहरहाल, इंग्लैंड टीम की फील्डिंग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर उस्मान ख्वाजा के आउट होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स की ‘ब्रूमब्रेला फील्डिंग’ लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बाद कंगारू ओपनर ओली रॉबिनसन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.

अब तक पहले टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड टीम को 7 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 8 विकेट पर 241 रन बना चुकी है. इस तरह मेजबान इंग्लैंड की लीड 248 रनों की हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *